Jharkhand Yojana

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना पर बड़ी अपडेट : – झारखंड सरकार का बड़ा एलान

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Jharkhand

Maiya Samman Yojana:  मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त कब होगी जारी? झारखंड सरकार द्वार किया गया ये बड़ा एलान .

नमस्कार जोहार मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत कैबिनेट की बैठक में एक बहुत बड़ी बात सामने आ रहा है
मुख्यमंत्री हेमंत देंगे होली का तोहफा 2550+2500 एक साथ आप सभी को दिया जाएगा और यह किस्त देने की डेट की घोषणा हो चुकी है तो आइए विस्तार से हम लोग जानते हैं कि यह मंत्री के द्वारा जो डेट की घोषणा कर दिया गया है मैया सम्मान योजना का छठी किस्त राशि और सातवीं किस्त राशि ये दोनों किस्त राशि मार्च में कौन सा डेट में होली से पहले आपको मिलने वाली है डिटेल्स में जानें .

ये भी जानेंगे कि मार्च वाला जो पैसा है आठवीं किस्त राशि वो भी कब मिलेगा सभी को इसका घोषणा हो चुक है बड़ी अपडेट आप सभी के लिए आ गया है 20 जिले में पहले मिलेगा पैसा मैया सम्मान योजना के अंतर्गत आप सभी के बैंक खातो में एक साथ में पैसे 2500 +2500 आएंगे लगभग 59 लाख महिलाओं को यह किस्त की राशि देने की तैयारी सरकार कर रही है तो आइए विस्तार से जानते हैं एक एक चीजों का अपडेट कि कहां से ये आदेश आ ई है और क्या .

मुख्यमंत्री का बड़ा एलान : –

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री जी के द्वारा क्या बड़ी आदेश आया हुआ है मैया सम्मान योजना को लेकर एक-एक चीजों का अपडेट हम लोग जानेंगे मुख्यमंत्री जी के द्वारा सबसे पहले तो ये कहा गया कि झारखंड को पूरा पैसा नहीं दे रहा है केंद्र .

विधानसभा के बजत सत्र के दौरान गुरुवार को दूसरी पाली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर से उत्तर दिया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को पूरा पैसा नहीं देता है इन्होंने आरोप लगाया केंद्र पे झारखंड के लिए बहुत सारा पैसा केंद्र सरकार के पास बकाया है जो अभी तक झारखंड को नहीं मिला है

जैसा कि इनके द्वारा अपडेट किया गया है कि ऐसे में राज्य सरकार कैसे काम करेगी जब केंद्र सरकार 17-18 हजार करोड़ में से सिर्फ 6 सौ करोड़ देती है बताइए सरकार कैसे चलाए वित्त वर्ष में सिर्फ एक माह ही शेष है और अब तक पैसे नहीं आए हैं तो बहुत सारा बकाया है और यहीं पे इसी सत्र में मुख्यमंत्री जी के द्वारा मैया सम्मान योजना का पेमेंट को लेकर भी बड़ी अपडेट हो गया है डेट की घोषणा हो गया है तो एक-एक चीजों का अपडेट हम लोग जानेंगे .

इस दिन आ जायेंगे राशि : –

मैया सम्मान योजना के अंतर्गत क्या बड़ी अपडेट जनवरी और फरवरी की मैया सम्मान की राशि 15 मार्च से पहले मंत्री के द्वारा बड़ी घोषणा कर दिया गया है मतलब 15 मार्च से पहले होली से पहले आपके बैंक खाता में जनवरी और फरवरी महीने का पैसे मतलब ₹5000 आपके बैंक खाता में आएंगे लेकिन उसके बाद मार्च में ही आपको एक और 2500 मिलेंगे जो कि मार्च वाला किस्त होगा तो उसकी डेट की घोषणा नहीं हुआ है फिलहाल अभी दो किस्त जो कि पिछले महीना का मतलब जनवरी और फरवरी का पैसा है ये दोनों किस्त का डेट का घोषणा हो गया है .

15 मार्च से पहले आप सभी के बैंक खाता में इस योजना का पैसा भेजा जाएगा बजट सत्र में मंत्री के द्वारा ये बताया गया है बजट सत्र के तीसरे दिन पहली पारी शुरू होते ही मैया समान योजना से जुड़े सवाल उठे हैं कैबिनेट की बैठक में और वहीं पे यह बड़ी अपडेट किया गया है .

कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जनवरी और फरवरी माह की राशि होली से पहले 15 मार्च तक दे दी जाएगी इनके द्वारा ये साफ-साफ बता दिया गया है और कैबिनेट में बता दिया गया है तो काफी चांसेस है आप सभी को ये डेट में पैसा भेज दिया जाएगा क्योंकि मंत्री जी के द्वारा कहाना है मार्च तक की राशि का भुगतान जिलों को पहले ही कर दिया गया है

मार्च तक का जो पैसा है  ₹5-5 हजार आपके बैंक खाता में होली से पहले डाला जाएगा अब मार्च वाला पैसा जो कि ₹2500 उसकी डेट की घोषणा नहीं हुआ है.

किन किन राज्यों को मिलेगा लाभ : –

अब बात करें कि कौन-कौन से जिले में इस योजना का पेमेंट किया जाएगा तो सबसे पहले जो भुगतान होगा वो होगा रांची ,हजारीबाग ,धनबाद, बोकारो ,कोडरमा, देवघर ,रामगढ़ ,लोहर दगा ,गुमला,सिमडेगा, पलामू ,लातेहर ,गढवा ,पश्चिमी सिंहभूम, सराई केला खरसावां, दुमका, जामताड़ा ,साहिबगंज ,पाकुड़ ,गोड्डा ,चतरा और खोटी इन जिले में सबसे पहले भुगतान की प्रोसेस होने वाली है .

मैया सम्मान योजना के तहत लाभ कों सभी के खाते में पैसे भेजे गए लेकिन अब कुछ अपात्र व्यक्तियों का छटनी किया जा रहा है ये पैसे जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है और आप सभी को जितना जल्द हो सके पैसा भेज दिया जाएगा और इनके द्वारा यह भी अपडेट किया गया है कि होली के लगभग में आप सभी को पेमेंट कर दिया जाएगा .

तो ये बड़ी अपडेट है आप सभी के लिए मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत तो यदि आप इसके लाभुक हैं तो जितना जल्द हो सके अपने बैंक खाता में डीवीटी को चालू करा लीजिए क्योंकि काफी संभावना है कि डीवीटी के माध्यम से ही पैसे आप सभी को भेजा जाएगा तो ये है बड़ी अपडेट आप सभी के लिए थैंक यू आपका दिन शुभ हो .

मैया सम्मान योजना झारखंड FAQ : –

  • मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं आया तो क्या करें?
  • झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना कैसे चेक करें?
  • मैया सम्मान योजना का पैसा कब तक आएगा?
  • मैया योजना का पैसा कब मिलेगा झारखंड में?
  • मैया सम्मान योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
cet haryana kab start 2025 हरियाणा बुढ़ापा पेंशन खुशखबरी | ₹3500 की हुई बढ़ोतरी | Haryana Old Age Pension, Pension new Update Har ghar grihini yojana haryana 2025 ,सभी को मिलेगा ₹500 सिलेंडर अभी जाने पूरी डिटेल ? RSMSSB NTT, नर्सिंग टीचर भर्ती नोटिफिकेशन अभी करे online apply